संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SOVEREIGN GOLD BONDS OPEN FOR SUBCRIPTION

चित्र
 भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर लेके आ रहा है सोने में निवेश का सुनहरा मौका | १३ अक्टूबर २०२० से सावरीन गोल्ड बांड की चौथी क़िस्त बाजार में अंशदान के लिए उपलब्ध रहेगीऔर आप इसमें १६  अक्टूबर २०२०  तक निवेश कर सकते है  इसमें निवेश करने वालो को भारत सरकार अपनी गारंटी दे रही है तो आईये देखते है की इसमें निवेश करने के क्या फायदे है और कौन कौन इसमें निवेश कर सकता है |   योजना के मुख्य लाभ  भारतीय रिजर्व ने इस बांड की आरंभिक भाव ५०५१  पर ग्राम रखा है हलाकि जो निवेशक ऑनलाइन निवेश करेंगे और ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उनको ५०  रूपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी |इसलिए ऐसे निवेशको के लिए इसका भाव  ५००१  रूपये पर ग्राम हुआ है   इस  बांड  में निवेशको को  दो प्रकार का लाभ होगा पहला सोने का दाम जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका दाम बढ़ता जायेगा दूसरा निवेशको को इस्पे ढाई प्रतिसत का ब्याज मिलेगा  निवेशक इसमें कम से कम 1 ग्राम यानी ५००१  का निवेश कर सकता है  इस बांड की परिपक़्वता 8 साल की है हलाकि निवेशक 5 साल के बाद निकल स...

UTI AMC : STEPS FOR CHECKING ALLOTMENT

  UTI AMC के आईपीओ किसको मिलेगा इसकी जानकारी 8 को आएगी तो आईये देखते है की आप अपना एप्लीकेशन का की स्थिति कहा और कैसे देख पाएंगे| सामानयतः इसके तीन तरीके है आईये उसपर नजर डालते है  पहले तरीके में ये है की आप NSE.COM या BSE.COM पे जाये और वहा आईपीओ ऑप्शन का चयन करे और आप यहा पे आप अपने एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर किसी के द्वारा अपने एप्लीकेशन की स्थिति जान सकते है  यहां पर आपको एप्लीकेशन टाइप का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको NONASBA का चुनाव करना पड़ेगा  हा और यहां पर आप कंपनी के जगह पर UTI AMC सेलेक्ट करना न भूले| जैसे ही आप सभी डिटेल्स भर देंगे आप के सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपका पूरी जानकारी मिल जाएगी मसलन आप का पैन नंबर,आपने कितने शेयर के लिए आवेदन किया है और आपको कितने शेयर मिले है  दूसरा तरीका    दूसरा तरीके के बारे में विवरण दे रहा हु  आपको सबसे पहले RIS.KFINTECH.COM/IPOSTATUS/ पे जाना होगा जहा पर आपको  आईपीओ लिंक 1 और आईपीओ लिंक 2 के ऑप्शन मिलेंगे  इसमें से कोई भी लिंक पर क्लिक करे और उसके बाद  Select IPO: UTI AMC QUERY ...

SWITCHING BETWEEN FUNS : ALL EXPENSES

चित्र
  When we switch from one MF to another fund- be equity fund or debt-or when we switch from a regular growth to direct growth fund, does it amount to sale and thus attract ST or LT capital gains tax?( In the case of equity MFs, there is a deduction of securities transaction tax(STT) in switch-outs. Secondly, when we purchase or sell shares, the following charges are added to purchase or sale price (a) Brokerage (b)STT (c) Toc NSC Exchange (d) GST (e) Stamp Duty (f) Sebi turnover  of these which can be added to purchase price or deducted from the sale price. Investment in each scheme is treated as a separate capital asset. Switching from one scheme to another scheme will be treated as transfer under the I.T. Act 1961 and will be subject to the levy of capital gain tax. In case of equity- oriented funds, if you switch within one year from the date of investment the gain or losses will be short term. The short term gain would be taxes at 15% plus applicable surcharge. In cas...

SIP: FOR LONG TIME HORIZON

 SIP or Systematic investment plan, is a method of investing in mutual fund schemes. SIP investors invest a certain fixed amount in a particular scheme at fixed intervals(week, month, Quarter etc.) for a definite amount of time( 5, 10, 15 Years). This SIP calculator can show you the total SIP returns and SIP value on maturity. Every SIP installment paid to the bank/AMC/?Fund house, etc. increasing the value of possible returns. Selection of Funds SIP are always continue for longer time horizon and selection of funds are very important So how we approach for selection of funds. So following  funds are  20% of investment goes in large cap funds that mince if you decided to invest 5 thousand per month in SIP put 1 thousand in large cap funds. 20% of investment goes to Multi Cap Funds that mince if you decided to invest 5 thousand per month in SIP put 1 thousand in Multi cap funds . 20% of investment goes in Debt funds that mince if you decided to invest 5 thousand per m...

Redemption of Mutual Funds

 जब मार्च २०२० में पूरे संसार में कोरोना की वजह से हाहाकार था ठीक उसी समय पूरी दुनिआ के शेयर बाजार अपने ५ साल के न्यूतम स्तर पे पहुंच गए तो जाहिर सी बात है की भारतीय बाज़ार भी अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे लोगो की नौकरिया चली गयी तो इस बार भारतीय बाजारों में अलग ही ट्रेंड देखने को मिला पहला तो ये की लोगो ने अपने म्यूच्यूअल फण्ड से लोगो ने पैसे निकाले और मार्च २०२० में ५० लाख नए डीमैट अकाउंट खुले और सभी लोग नए इन्वेस्टर थे तो इस तरह यह कह पाना मुश्किल है की लोगो ने अपने म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे क्यों निकले फिर भी आईये देखते है की आखिर इतने बड़े पैमाने पे पैसे निकलने की क्या वजह थी  कोरोना की वजह से भारत सरकार ने लोखड़ौन की वजह से लोगो की नौकरी चली गयी और इनकम के आभाव में अपनी निवेश को निकल कर लोगो को अपना घर चलना पड़ा  अचानक  से बाजार में तेज  बिकवाली की वजह से सबके निवेश की राशि घटती गया जिसके कारन  लोगो में खलबली  मच गयी  आजकल सोशल मीडिया की वजह से अफवाहे बहुत  तेजी से फैलस्ति है इस वजह से भी लोग अपने निवेश को निकलने लगे  पिछले ५ साल...

LUMPSUM OR SIP: which one is best

 The mutual Fund investment are the one of best way to investment in equity markets or even debt funds is equally good also. Why mutual funds are best way of investing  Mutual Funds are managed by qualified professionals . Mutual funds provide opportunities to diversify even you investing a small sum like 500 only. Mutual Funds also offers liquidity. You take a service of highly qualified fund managers at very nominal cost. So what are the best way to investing in mutual funds one time investment or SIp both have unique advantages and also demerit also.So how we choose best suited to investors  SIP are best for those who have constant income  SIP offer investors opportunities to buy mutual funds units at every level of market and his investment are not affected by fluctuations of market  SIP is also suitable for creating the wealth . If you wish to invest in equity mutual funds then SIP is better. One time investment are suited to those have a big amount to inve...

सुकन्या समृद्धि योजना- गिरती व्याज दरे और मौजूद विकल्प

भारत सरकार ने 2014-15 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बड़े धूम धाम के साथ सुकन्या समृद्धि योजना लाया था और उस समय इसकी तारीफ करते नहीं थकती थी  इसे गरीबो के लिए एक विकल्प के रूप प्रचारित किया हलाकि इसमें भारत सरकार का अपना कोई योगदान नहीं था लेकिन ऐसे प्रचारित किया गया की भारत सरकार इसमें योगदान करेगी| यह एक छोटी बचत योजना है जिसको सरकार अपनी जमानत जरूर दे रही है जिससे गरीब अपनी बचत को सुरक्षित समझे और इसमें निवेश करे 2014-15  में में जब  इसकी घोसणा हुयी थी तब इसकी व्याज दर  9.8% था और आज ये घटकर 7.2% हो गयी है यानी बहुत कम |   आईये देखते सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ सुकन्या समृद्धि योजना इस योजना में किसी भी नजदीकी पोस्टऑफिस या बैंक में अकाउंट खोल सकते है  एक लड़की के नाम पर एक ही अकाउंट खोल सकते है  लड़की के 18 साल के होने के बाद ही 50% जमा राशि निकल सकते है  लड़की के दस साल के होने से पहले तक ही यहा एकाउंट खोल सकते है  लड़की के पिता के साथ कोई दुर्घटना होती है तो लड़की और माँ को कोई सहायता नही...

पी पी ऍफ़ म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार:जोखिम और फायदे

जोखिम लेने की क्षमता  कोई भी निवेशक जो अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करना चाहता है तो उसको इसके लिए सबसे पहले अपने जोखिम लेने की क्षमता पर ध्यान देना चाहिए की वो कितना नुकशान बर्दास्त कर सकता है यानी एक 20 साल का युवा जो अभी कमाना शुरू किया है और जिसके अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं है वो एक ऐसे ज्यादा जोखिम सकता है जिसकी अभी अभी शादी हुयी है ऐसे ही एक नया शादी शुदा व्यक्ति एक ऐसे व्यक्ति से ज्यादा जोखिम ले सकता है जो दो बच्चो के माता पिता है और उसके बच्चे स्कूल जाते है  बचत का निवेश  कोई भी व्यक्ति हर महीने जो बचत करता है उसको सही जगह पर निवेश करना चाहिए ताकि आपके पैसे भी आपके साथ साथ आपकी आमदनी का जरिया बने अगर कोई भी व्यक्ति कम उम्र से ही बचत करना शुरू कर देता है तो वो ज्यादा पैसे जमा कर सकता है तो भले ही थोड़ा ही पैसा हो उसको निवेश करना शुरू कर देना चाहिए निवेश के उद्देश्य  निवेश करने से पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए जैसे छोटी अवधि का लक्ष्य लम्बी अवधि का लक्ष्या तय करना  है जब आपके लक्ष्य पहले से निर्धारित रहेंगे तभी आप  पाएंगे की आपको कहा ...

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूच्यूअल फण्ड

हमारे यहा यानी हिंदुस्तान में ऐसा चलन है की लोग अपने पैसे बैंक रखते है इससे पहले लोग अपने पैसे घर में रखना पसंद करते थे पिछले 6 साल में लगभग 3 करोड़ ऐसे लोग बैंक से जुड़े है जो इससे पहले कभी भी बैंक से नहीं जुड़े है आईये देखते है की और कौन कौन से विकल्प है जो हम बैंक की जगह पे इस्तेमाल कर सकते है अभी भी भारत में मात्रा 30% लोगो के पास पैन नंबर है पिछले एक साल भारत में कई से बैंक डिफ़ॉल्ट की वजह से चर्चा  और जैसा की लोगो का परसेप्शन था की बैंको में खासतौर पे सरकारी बैंको में उनके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन जल्दी ही ये साफ़ हो गया की मात्र १ लाख तक के डिपाजिट ही बैंक में सुरक्षित है जिसकी काफी आलोचना होने के बाद सरकार ने इसको बढ़ा के 5 लाख कर दिया यानी की अगर कोई बैंक दिवालिया होता है तो सरकार अकाउंट होल्डर के ५ लाख तक की रकम वापस करेगी और आज कल जिस तरह से व्याज दरे नीचे आयी है तो क्या वाकई बैंक में पैसा रखना उचित है और जो बड़े उधोग पति है वो अपना पैसा कहा रखते है या जो विकसित देश है वहां के लोग क्या करते है  अगर कोई अपने पैसे बैंक में ही रखना चाहता है तो वो कई अल...

फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा फायदे

चित्र
आज मै अपने इस लेख में एक ऐसा फाइनेंसियल प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे जो फिक्स्ड डिपॉजिट्स से भी ज्यादा सुरक्षित है और जिसमे फिक्स्ड डिपाजिट से बेहतर फायदा है आज से मै अगले कुछ दिन तक ऐसे विकल्पों पे चर्चा करुगा जो फिक्स्ड डिपाजिट की तरह सुरक्षित है और कई मामलो में उससे बेहतर विकल्प है आज जब हम भारतीय इतिहास के सबसे कम व्याज दरों के समय है और आगे भी ऐसे ही रहने की संभावना है तो जो भी बरिष्ठ नागरिक है उनके पास बहुत कम विकल्प है तो आईये देखते है  मैं यहा पर बात कर रहा हु भारतीय जीवन बीमा के प्लान जीवन शांति की | आप सभी लोग फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में बारे बहुत कुछ जानते है तो मै बस जीवन शांति के बारे में बात करुगा  जीवन शांति की ब्याज डर देखे तो यह फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा है साथ में ये आपको लाइफ टाइम सुरक्षा भी प्रदान करती है  जैसा की आपको पता होगा की भारतीय जीवन बिमा को भारत सरकार की गारंटी प्राप्त है तो यहां पर आपका निवेश पूर्णतया सुरक्षित है जबकि बैंक में अगर दुर्घटना होती है तो इसमें केवल 5 लाख तक ही आपका पैसा सुरक्षित है  जीवन शांति लगभग तीन पीढ़...

NEW BHARAT BOND ETF

भारत बांड इ टी फ का दूसरा भाग आज से खुल रहा है जो की एडेलवीस म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा संचालित है विदित हो  पहला भाग दिसंबर 2019 में  था तब मार्किट इसको हाथो हाथ लिया गया था और उस समय ये 1.7  गुना भरा था| भारत बांड आज यानी 14 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई तक जारी रहेगा तो आईये देखते है की भारत बांड के दूसरे भाग में क्या खास बात है और किस तरह के निवेशक इसमें निवेश कर सकते है भारत बांड दो तरह के 5 साल और 7 साल के निवेश अवधि के साथ खुला है तो इस तरह से यह छोटी अवधि और लम्बी अवधि दोनों तरह के निवेशको के लिए ठीक है  भारत बांड इ टी फ केवल सरकारी कंपनियों जो AAA रेटिंग रखती है उनमे ही निवेश करेगा इसलिए यह  सुरक्षित विकल्प है  यह इ टी फ निफ़्टी भारत बांड  इंडेक्स अप्रैल २०२५  को ट्रैक करेगा या निफ़्टी भारत बांड इंडेक्स अप्रैल 2031 को ट्रैक करेगा जिसका शुरुआती यील्ड क्रमशः 5.6 और 6.75 है   भारत बांड इ टी फ-अप्रैल 2025 मुख्यतः पी फ स ी  आर इ सी पॉवरग्रिड कारपोरेशन आई ओ सी एन टी पीसी आई आर अफ सी जैसी सरकारी कंपनी में और भारत...

EXCHANGE TRADED FUND

पिछले एक दसक में हिंदुस्तान में लोगो का म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का रुझान बड़ा है और बहुत से छोटे छोटे शहरो से निवेशक आ रहे है लेकिन जो भी म्यूच्यूअल फण्ड से सम्बंधित आंकने इंडिया में उपलब्ध है उसके अनुसार बहुत सारे निवेशक अपना निवेश बंद कर देते है इसकी दो वजहें है पहली की जो भी डिस्ट्रीब्यूटर है वो ज्यादा तर व्ही फण्ड बताते है जिनमे उनका कमिशन ज्यादा है और दूसरा हम भारतीयों की आदत जो हर चीज फ्री चाहते है जबकि जो फाइनेंसियल निवेश करना है उसके लिए आपको एक विशेषज्ञ की जरुरत होती है| लेकिन आज के समय में जब जमीन के दाम लगातार गिर रहे है इसकी वजह है इक्विटी निवेश के लिए बेस्ट एसेट्स क्लास उपलब्ध है तो आईये देखते है की अगर आप इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो कैसे करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए| इ टी फ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड ये भी एक तरह का म्यूच्यूअल फण्ड है और इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें फण्ड मैनेजर को अपना कोई भी दिमाग नहीं लगाना है और पूर्वनिर्धारित एसेट्स में उसी रेश्यो में आपका निवेश करेगा तो आपको पता है की आप अपने पैसे कहा निवेश कर रहे है जैसे की अगर आप गोल...

SOVEREIGN GOLD BOND VS GOLD ETF VS GOLD

भारत में हमेशा से सोने में निवेश करना सबसे सुरछित विकल्प के रूप में माना जाता है खासतौर पर महिलाये हमेशा से सोने के प्रति आकर्षित होती रही है| इसी आकर्षण का लाभ उठाने के लिए भारत सरकार अपना गोल्ड बांड बाजार में उतार दिया है वावजूद इसके की सोने का भाव अपने जीवन काल के शीर्ष पर है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंडी को माहौल है|  तो आईये देखते है बाजार में सोने में निवेश करने के और विकल्पों पर और कौन सा विकल्प किसके लिए अच्छा है  गोल्ड  यह सोने में निवेश करने का सबसे पुराना और सबसे सुरछित तरीका माना जाता रहा है पर क्या वाकई में ऐसा है अगर मुझसे पुछा जाये तो नहीं खासतौर पे तब जब निवेश की बात हो रही हो अगर हम सोने को निवेश के लिए एक ऐसेट्स क्लास के रूप में चुने और सोना खरीद कर अपने पास रख ले तो इसमें सबसे बड़ी भाव और सोने की क्वालिटीज़ को लेकर इशू आते है जैसे की आप गोल्ड कॉइन के रूप में सोने को खरीद के अपने पास रख ले तो जब आप उसे खरीदेंगे तब १८% टैक्स के रूप में चुकाना पड़ेगा और २०-२५% मेकिंग चार्ज देने पड़ेगे और जब बेचने जायेगे तब भी १८% टैक्स देना पड़ेगा तो इस तरह से आज अग...

सोने में निवेश का सुनहरा मौका

चित्र
भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर लेके आ रहा है सोने में निवेश का सुनहरा मौका | ६ जुलाई से सावरीन गोल्ड बांड की चौथी क़िस्त बाजार में अंशदान के लिए उपलब्ध रहेगीऔर आप इसमें १० जुलाई तक निवेश कर सकते है  इसमें निवेश करने वालो को भारत सरकार अपनी गारंटी दे रही है तो आईये देखते है की इसमें निवेश करने के क्या फायदे है और कौन कौन इसमें निवेश कर सकता है |   योजना के मुख्य लाभ  भारतीय रिजर्व ने इस बांड की आरंभिक भाव 4852 पर ग्राम रखा है हलाकि जो निवेशक ऑनलाइन निवेश करेंगे और ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उनको 50 रूपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी |इसलिए ऐसे निवेशको के लिए इसका भाव 4802 रूपये पर ग्राम हुआ है   इस  बांड  में निवेशको को  दो प्रकार का लाभ होगा पहला सोने का दाम जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका दाम बढ़ता जायेगा दूसरा निवेशको को इस्पे ढाई प्रतिसत का ब्याज मिलेगा  निवेशक इसमें कम से कम 1 ग्राम यानी 4852 का निवेश कर सकता है  इस बांड की परिपक़्वता 8 साल की है हलाकि निवेशक 5 साल के बाद निकल सकता है  15 दिन के बाद ये एक्सचेंज पर ट्रेड करने लगेगा|  अग...