पी पी ऍफ़ म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार:जोखिम और फायदे

जोखिम लेने की क्षमता 

कोई भी निवेशक जो अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करना चाहता है तो उसको इसके लिए सबसे पहले अपने जोखिम लेने की क्षमता पर ध्यान देना चाहिए की वो कितना नुकशान बर्दास्त कर सकता है यानी एक 20 साल का युवा जो अभी कमाना शुरू किया है और जिसके अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं है वो एक ऐसे ज्यादा जोखिम सकता है जिसकी अभी अभी शादी हुयी है ऐसे ही एक नया शादी शुदा व्यक्ति एक ऐसे व्यक्ति से ज्यादा जोखिम ले सकता है जो दो बच्चो के माता पिता है और उसके बच्चे स्कूल जाते है

 बचत का निवेश 

कोई भी व्यक्ति हर महीने जो बचत करता है उसको सही जगह पर निवेश करना चाहिए ताकि आपके पैसे भी आपके साथ साथ आपकी आमदनी का जरिया बने अगर कोई भी व्यक्ति कम उम्र से ही बचत करना शुरू कर देता है तो वो ज्यादा पैसे जमा कर सकता है तो भले ही थोड़ा ही पैसा हो उसको निवेश करना शुरू कर देना चाहिए

निवेश के उद्देश्य 

निवेश करने से पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए जैसे छोटी अवधि का लक्ष्य लम्बी अवधि का लक्ष्या तय करना  है जब आपके लक्ष्य पहले से निर्धारित रहेंगे तभी आप  पाएंगे की आपको कहा और कितना निवेश करना है जैसे की कार खरीदना एक छोटी अवधि का लक्ष्य है बच्चो की पढ़ाई घर बनाना बच्चो की शादी बुढ़ापे के लिए बचत इत्यादि
बाजार के हालात 

निवेश करते समय सबसे जरुरी चीज बाजार को समझाना है ताकि आप ये तय कर पाए की आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना पड़ेगा जैसे की आज कल भारत में व्याज दरे अपने निम्तम स्तर पे है तो अगर कोई फिक्स्ड डिपाजिट में पैसे लगाता है उसको कोई लाभ नहीं हो पायेगा क्योकि महगाई और व्याज दरे लगभग बराबर है तो अगर कोई फिक्स्ड डिपाजिट में पैसे लगाता है तो उसे कोई लाभ नहीं होगा और वो निवेश करने के बाद भी लाभ नहीं ले पायेगा

फाइनेंसियल एडवाइजर 

वैसे तो भारत में सबको हर मुफ्त की चीज ही अच्छी लगती है और हमारे यहां हर कोई हर विषय का विषेशज्ञ है और बिना मांगे लोग सलाह देते रहते है लेकिन किसी भी व्यक्ति के लिए एक वित्तीय सलाहकार वैसे ही जरुरी है जैसे बीमारी के समय  डॉक्टर  जरुरत होती तो कही भी निवेश करने से पहले आप एक अच्छा वित्तीय सलाहकार जरूर रखे भले ही वो अपनी सलाह के लिए पैसे लेगा लेकिन उसके बदले में वो आपको कमा के भी देगा


टिप्पणियाँ