सोने में निवेश का सुनहरा मौका

भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर लेके आ रहा है सोने में निवेश का सुनहरा मौका | ६ जुलाई से सावरीन गोल्ड बांड की चौथी क़िस्त बाजार में अंशदान के लिए उपलब्ध रहेगीऔर आप इसमें १० जुलाई तक निवेश कर सकते है  इसमें निवेश करने वालो को भारत सरकार अपनी गारंटी दे रही है तो आईये देखते है की इसमें निवेश करने के क्या फायदे है और कौन कौन इसमें निवेश कर सकता है |
 

योजना के मुख्य लाभ 

  • भारतीय रिजर्व ने इस बांड की आरंभिक भाव 4852 पर ग्राम रखा है हलाकि जो निवेशक ऑनलाइन निवेश करेंगे और ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उनको 50 रूपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी |इसलिए ऐसे निवेशको के लिए इसका भाव 4802 रूपये पर ग्राम हुआ है 
  •  इस  बांड  में निवेशको को  दो प्रकार का लाभ होगा पहला सोने का दाम जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका दाम बढ़ता जायेगा दूसरा निवेशको को इस्पे ढाई प्रतिसत का ब्याज मिलेगा 
  • निवेशक इसमें कम से कम 1 ग्राम यानी 4852 का निवेश कर सकता है 
  • इस बांड की परिपक़्वता 8 साल की है हलाकि निवेशक 5 साल के बाद निकल सकता है 
  • 15 दिन के बाद ये एक्सचेंज पर ट्रेड करने लगेगा| 
  • अगर कोई कैपिटल गेन होगा तो किसी भी प्रकार का कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा | 

सम्भावनाये और खतरा 

  • इसमें निवेशको को ढाई  प्रतिशत का ब्याज मिलेगा | 
  • इसमें कैपिटल अप्प्रेसिएशन की असीम सम्भावनाये है जिस तरह से इस साल अबतक सोने ने २०% का  लाभ दिया है वैसे भी सोना एक सदाबहार एसेट है जो हमेशा से एक अच्छा लाभ का विकल्प देता है 
  • इसमें किसी भी प्रकार के डिफाल्ट का कोई खतरा नहीं है क्योकि की भारत सरकार इसकी गारन्टी दे रही है 
  • कोई भी निवेशक जो लम्बे  समय का नजरिया रखता है वो इसमें निवेश कर सकता है 
  • कुछ लोग इसमें लम्बे निवेश के समय को लेकर सवाल उठा रहे है पर ये भी कोई चिंता की बात नहीं है क्योकि १५ दिन के बाद ये स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जायेगा और और वहा पे कोई भी निवेशक इसको बेच के अपने पैसे निकाल सकता है 
  • जो निवेशक लम्बे समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते है  वो इसमें पैसे लगा सकते है क्योकि आने वाले समय में सोने के मूल्य में उछाल आने की अच्छी संभावना है 
  • इस समय पूरा विश्व जिस तरह से कोरोना का सामना कर रहा है ऐसे समय में सोना हमेशा अच्छा लाभांश दिया है  



टिप्पणियाँ