बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूच्यूअल फण्ड

हमारे यहा यानी हिंदुस्तान में ऐसा चलन है की लोग अपने पैसे बैंक रखते है इससे पहले लोग अपने पैसे घर में रखना पसंद करते थे पिछले 6 साल में लगभग 3 करोड़ ऐसे लोग बैंक से जुड़े है जो इससे पहले कभी भी बैंक से नहीं जुड़े है आईये देखते है की और कौन कौन से विकल्प है जो हम बैंक की जगह पे इस्तेमाल कर सकते है अभी भी भारत में मात्रा 30% लोगो के पास पैन नंबर है

पिछले एक साल भारत में कई से बैंक डिफ़ॉल्ट की वजह से चर्चा  और जैसा की लोगो का परसेप्शन था की बैंको में खासतौर पे सरकारी बैंको में उनके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन जल्दी ही ये साफ़ हो गया की मात्र १ लाख तक के डिपाजिट ही बैंक में सुरक्षित है जिसकी काफी आलोचना होने के बाद सरकार ने इसको बढ़ा के 5 लाख कर दिया यानी की अगर कोई बैंक दिवालिया होता है तो सरकार अकाउंट होल्डर के ५ लाख तक की रकम वापस करेगी और आज कल जिस तरह से व्याज दरे नीचे आयी है तो क्या वाकई बैंक में पैसा रखना उचित है और जो बड़े उधोग पति है वो अपना पैसा कहा रखते है या जो विकसित देश है वहां के लोग क्या करते है 

  • अगर कोई अपने पैसे बैंक में ही रखना चाहता है तो वो कई अलग अलग बैंक में खाता खुलवा के हर खाते में अधिकतम 5 लाख रूपये रखे | 
  • अगर आप चालू खाते में पैसे रखते है तो उसको चालू खाते के वजाय कम समय के म्यूच्यूअल फण्ड में रख सकते है क्योकि कई सारे म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे है जो की एकदम चालू खाते की तरह है पर उनका व्याज चालू खाते से बहुत ज्यादा है 
  • अगर आपको पैसे फिक्स्ड डिपाजिट में रखना है तो आप तोड़ी लम्बी अवधि के फण्ड में निवेश कर सकते है 

अब हमारे यह यानी हिंदुस्तान में लोग हर चीज फ्री की चाहते है पर यदि आपको यदि कुछ फायदा चाहिए तो उसके लिए पैसे चुकाने पड़ते है यानी की आपको एक फाइनेंसियल एडवाइजर जरूर रखना चाहिए जिस प्रकार से आप सेहत के लिए डॉक्टर की जरुरत है वैसे ही अगर आपको अपना भविष्या को सुरक्षित करना है तो एक फाइनेंसियल  है|

भारत में अभी भी बस ३५% लोगो के पास पैनकार्ड है और उसमे से ७% लोग ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है और अगर यही अमेरिका में ९८% लोग अपने पैसे म्यूच्यूअल फण्ड में ही  रखते है  इसकी दो वजहे है एक तो अमेरिका में ब्याज दरे लगभग शुन्य है और दूसरे वहा पे लोग फाइनेंसियल एडवाइजर रखते है और अपनी जरुरत के हिसाब से निवेश करते है अभी एक दो दिनों से बात बहुत चर्चा में है की मुकेश अम्बानी ने जिओ के हिस्सा बिक्री जो पैसे आये है वो म्यूच्यूअल फण्ड  निवेश किया है तो आप भी उठिये और अपने साथ अपने पैसे को भी काम पे लगाए
 

टिप्पणियाँ