सुकन्या समृद्धि योजना- गिरती व्याज दरे और मौजूद विकल्प

भारत सरकार ने 2014-15 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बड़े धूम धाम के साथ सुकन्या समृद्धि योजना लाया था और उस समय इसकी तारीफ करते नहीं थकती थी  इसे गरीबो के लिए एक विकल्प के रूप प्रचारित किया हलाकि इसमें भारत सरकार का अपना कोई योगदान नहीं था लेकिन ऐसे प्रचारित किया गया की भारत सरकार इसमें योगदान करेगी| यह एक छोटी बचत योजना है जिसको सरकार अपनी जमानत जरूर दे रही है जिससे गरीब अपनी बचत को सुरक्षित समझे और इसमें निवेश करे 2014-15  में में जब  इसकी घोसणा हुयी थी तब इसकी व्याज दर  9.8% था और आज ये घटकर 7.2% हो गयी है यानी बहुत कम |   आईये देखते सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना

  • इस योजना में किसी भी नजदीकी पोस्टऑफिस या बैंक में अकाउंट खोल सकते है 
  • एक लड़की के नाम पर एक ही अकाउंट खोल सकते है 
  • लड़की के 18 साल के होने के बाद ही 50% जमा राशि निकल सकते है 
  • लड़की के दस साल के होने से पहले तक ही यहा एकाउंट खोल सकते है  लड़की के पिता के साथ कोई दुर्घटना होती है तो लड़की और माँ को कोई सहायता नहीं मिलती है और किसी वजह से अगर  किस्ते रुकी तो इसका फायदा और भी कम हो जायेगा  
कन्यादान 
  • भारतीय जीवन बीमा  निगम की कन्यादान पालिसी की सबसे बड़ी खूबी ये है की इसमें माता पिता में से किसी एक के नाम पर ले सकते है इसमें ये फायदा है की पोलीसी के पूरा होना पे जो पैसा मिलता है वो माता पिता को ही मिलेगा| 
  • इसमें ब्याज लगभग ८.५ का पड़ता है जो की सुकन्या समृद्वि योजना से कही ज्यादा है | 
  • इस पॉलिसी के दौरान अगर बीमाधारी को कुछ हो जाता है तो उस केस में उसके नॉमिनी को बीमा का एकमुश्त भुगतान मिलता है 
  • अगर हम ये मान ले की बीमाधारी की किसी दुर्घटना की वजह से पहले साल में मृत्य हो जाती है तो बीमा का पूरा भुगतान नॉमिनी को मिल जाता है 
  • अगर बीमाधारी चाहे तो ३ साल के बाद बीमा को सरेंडर कर सकता है 
  • इसमें बीमा के खिलाफ लोन की सुबिधा भी है अगर कभी बीमाधारी को पैसे की जरुरत पड़ती है तो बहुत काम ब्याज पे लोन  ले सकता है 
तो जैसा की आपने देखा की ऊपर मैंने दोनों के फायदे  बारे में बताया अब आप खुद इस  बारे में फैसला सकते है 

टिप्पणियाँ