फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा फायदे

आज मै अपने इस लेख में एक ऐसा फाइनेंसियल प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे जो फिक्स्ड डिपॉजिट्स से भी ज्यादा सुरक्षित है और जिसमे फिक्स्ड डिपाजिट से बेहतर फायदा है आज से मै अगले कुछ दिन तक ऐसे विकल्पों पे चर्चा करुगा जो फिक्स्ड डिपाजिट की तरह सुरक्षित है और कई मामलो में उससे बेहतर विकल्प है आज जब हम भारतीय इतिहास के सबसे कम व्याज दरों के समय है और आगे भी ऐसे ही रहने की संभावना है तो जो भी बरिष्ठ नागरिक है उनके पास बहुत कम विकल्प है तो आईये देखते है 

मैं यहा पर बात कर रहा हु भारतीय जीवन बीमा के प्लान जीवन शांति की | आप सभी लोग फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में बारे बहुत कुछ जानते है तो मै बस जीवन शांति के बारे में बात करुगा 


  • जीवन शांति की ब्याज डर देखे तो यह फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा है साथ में ये आपको लाइफ टाइम सुरक्षा भी प्रदान करती है 
  • जैसा की आपको पता होगा की भारतीय जीवन बिमा को भारत सरकार की गारंटी प्राप्त है तो यहां पर आपका निवेश पूर्णतया सुरक्षित है जबकि बैंक में अगर दुर्घटना होती है तो इसमें केवल 5 लाख तक ही आपका पैसा सुरक्षित है 
  • जीवन शांति लगभग तीन पीढ़ी तक सुरक्षा कवर देती है तो यहा पे आपको तीहरा बेनफिट ज्यादा ब्याज,सुरक्षित निवेश और आपके तीन पीढ़ियो जीवन सुरक्षा भी मिलती है 
जैसा की आपने देखा जीवन शांति में फिक्स्ड डिपाजिट के सारे फायदे है और साथ साथ दूसरे लाभ भी है तो अगर कोई जागरूक निवेशक है तो उसके लिए यह एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प हो सकता है  


टिप्पणियाँ