SOVEREIGN GOLD BONDS OPEN FOR SUBCRIPTION
भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर लेके आ रहा है सोने में निवेश का सुनहरा मौका | १३ अक्टूबर २०२० से सावरीन गोल्ड बांड की चौथी क़िस्त बाजार में अंशदान के लिए उपलब्ध रहेगीऔर आप इसमें १६ अक्टूबर २०२० तक निवेश कर सकते है इसमें निवेश करने वालो को भारत सरकार अपनी गारंटी दे रही है तो आईये देखते है की इसमें निवेश करने के क्या फायदे है और कौन कौन इसमें निवेश कर सकता है | योजना के मुख्य लाभ भारतीय रिजर्व ने इस बांड की आरंभिक भाव ५०५१ पर ग्राम रखा है हलाकि जो निवेशक ऑनलाइन निवेश करेंगे और ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उनको ५० रूपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी |इसलिए ऐसे निवेशको के लिए इसका भाव ५००१ रूपये पर ग्राम हुआ है इस बांड में निवेशको को दो प्रकार का लाभ होगा पहला सोने का दाम जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका दाम बढ़ता जायेगा दूसरा निवेशको को इस्पे ढाई प्रतिसत का ब्याज मिलेगा निवेशक इसमें कम से कम 1 ग्राम यानी ५००१ का निवेश कर सकता है इस बांड की परिपक़्वता 8 साल की है हलाकि निवेशक 5 साल के बाद निकल स...